Excel Files Ko Copyright Kaise Banate Hai in Hindi - Technical Praful

Technical Praful is blogging site.we provide knowledge about blogger,wordpress,latest tech news.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 10 January 2020

Excel Files Ko Copyright Kaise Banate Hai in Hindi

Excel Files Ko Copyright Kaise Banate Hai, कॉपीराइट फाइल कैसे बनाते है ?

Excel Files Ko Copyright Kaise Banate Hai in Hindi

Excel Files Ko Copyright Kaise Banate Hai, कॉपीराइट फाइल कैसे बनाते है : किसी भी फाइल को कॉपीराइट बनाना जायदा मुश्किल नहीं है, ये आप खुद से भी कर सकते है. Copyright का मतलब ये होता है की कोय ऐसा कंटेंट या चीज जो मेरे द्वारा बनाई गयी है, जिसे कोय दूसरा व्यक्ति Copy नहीं कर सकता है. इसे Copyright कहते है. Excel Files को Copyright बनाने के लिए बस कुछ minutes का वक्त लगता है. कॉपीराइट करने के लिए आपको किसी भी Government या किसी व्यक्ति से permission लेने की जरुरत नहीं होती है.
किसी चीजों पर अपना नाम डालकर उसे copyright बनाना बहुत ही आसान है. बस आपका copyright करने का तरीका सही होने चाहिए, जिसमे आपको अपनी खुद की Logo इस्तेमाल करनी है साथ में Copyright Symbol के साथ साथ आपका नाम और तारिक जिस दिन आप उसे publish कर रहे है. तो ये साडी कुछ important चीजे है जो आपको copyright करते समय जरुरत होगी. आप Microsoft Excel Spreadsheet में formula लगाकर खुद के डाटा को Copyright बना सकते है ताकि कोय दूसरे लोग उसे copy करके खुद का न कह सके और कोय दूसरा उसे चुरा नहीं पाए.

Excel Files Ko Copyright Kaise Banate Hai ?

Step 1 :
सबसे पहले आपको वो Microsoft Excel Spreadsheet File खोलना होगा जिसे आपको copyright बनाना है,
आप फाइल को खोलने के लिए Windows Button पर जाकर Start Menu पर जाकर All Programs वाले section में Microsoft Office > Microsoft Excel पर जाना है. जब भी आपको सामने New Spreadsheet फाइल Open होगी, उसके बाद आपको Office Button पर जाना पड़ेगा. जहा से आपको अपनी फाइल जिसे आपको safe करना है उसे खोल ले.
Step 2 :
उसके बाद आपको A2 Cell पर जाना होगा. मान लो अगर आपने अपने डाटा का Headline या शीर्षक A1 सेल पर डाला हो. जैसे मान लो आप की मेरा Book का नाम है “Story of My Life in 2018 ” जिससे मैंने A1 Cell में लिखा हो, तब आप उसके निचे वाले Cell यानि A2 Cell पर जाकर निचे बताये गए फॉर्मेट पर लिखा होगा. कहने का मतलब है की अपनी Title के ठीक नीच आपको निचे बताये गए फॉर्मेट के अनुसार अपनी details डालनी है.
Step 3 :
अब वहा आपको ये Copyright format के अनुसार अपनी डिटेल्स डालनी है.
आपको format कुछ ऐसा होने चाहिए |


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages