Email Marketing क्या है in hindi - Technical Praful

Technical Praful is blogging site.we provide knowledge about blogger,wordpress,latest tech news.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 10 January 2020

Email Marketing क्या है in hindi


Email Marketing क्या है in hindi

आज में आप लोगो को इस Post के माध्यम से Email Marketing के बारे में बताने जा रहा हूँ | कि Email आखिर ये Email Marketing क्या है | और इसकी आपको क्या जरूरत है | और इससे आपको क्या फायदा मिल सकता है ?

यदि आप New Blogger है, और आप कोई नया Business Online Start करना चाहते है | तो Email Marketing के द्वारा आपको बहुत ज्यादा फायदा मिल सकता है | क्योकि Email Marketing एक Online / Digital Marketing है | और Email Marketing का वास्तविक मतलब Email का प्रयोग करके अपने Product या Service की Direct Marketing करना या उसे Direct ही Market में Show करना  होता है |

What is Email Marketing. (Email Marketing क्या है ?)


Email Marketing एक ऐसा साधन है | जिसके द्वारा हम अपने किसी भी Product या Service की जानकारी को Email के माध्यम से लोगो तक पहुंचाया जाता है | क्योकि Email Marketing Digital Marketing दूसरा रूप है |

उदाहरण- मान लीजिये आपके पास Hosting Company है | तो ऐसे में आपके पास बहुत से Customer की Email Address भी होंगे | और ऐसे में आप अपने Customer को Hosting के बारे में कोई New Offer Update देना चाहते है | या आपकी Company में कोई New Feature Add हुई है तो आपने अपने सभी Customer को एक साथ Email Send कर देते है |तो इसी प्रकार की प्रक्रिया को Email Marketing कहते है | क्योकि इसमें आपको ज्यादा परेशानी का सामना भी नहीं करना पढ़ता है | क्योकि आपके एक Click करने से आपके सभी Customer को आपके New Update के बारे में पता चल जाता है | और आपको उस Email से Traffic भी मिल जाती है | ठीक इसी प्रकार सभी Online Shopping Company भी अपनी Marketing करती है |

मान लीजिये कि आप एक Blogger, या Youtuber हैं | तो अापने बहुत से Blog / Website में देखा होगा | कि आपको वहा पर अपना Email address भरने के लिए या Subscribe Button और Well Icon को दबाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है | या फिर आप किसी भी Website को देख लीजिये | उसके Side बार में Email Address भरने के लिए या तो Subscribe Box या Button होता है | और इस Subscribe box या Button का फायदा तब होता है |

जब आप अपनी Website पर कोई New Post डालते है | अब मान लीजिये किसी व्यक्ति आपकी Site पर Subscribe Box में अपना Email Address डाल रखा है | या आपके Subscribe Button को जिस किसी ने भी Join कर रखा है | तो उस व्यक्ती के पास हमारी New Post की Notification Automatic Email द्वारा पहुंच जाएगी |

जैसाकि आप जानते ही होंगे कि ये सभी काम हम और आप स्वयंम तो नहीं करते है | क्योकि जिस Email Marketing  Tools का उपयोग आप कर रहे है | वो Email Marketing Tool ये सभी काम Automatic कर देता है | इस वजह से इस काम में Blogger और Youtuber को बहुत मदद मिलती है | क्योकि कम से कम समय में आपके New Post की जानकारी आपके Visitor को मिलती रहती है |

Email Marketing का उपयोग ऐसे बहुत से कामो के लिए किया जाता है | जैसेकि किसी Site Facebook, Twitter, Google, Google+,Quora आदि Notification के New Update या Login, Like, Comment, Share, Tag, Follow आदि| Notification की जानकारी आपके पास Email के माध्यम से पहुंच जाती है |


Email Marketing की Best Tips


  1. Email Marketing के द्वारा आप अपने Business के Service Product की जानकारी को बढ़ावा दे सकते है, या अपने Business का Promotion कर सकते है |
  2. Email Marketing के द्वारा आप अपने User से Direct Email द्वारा बात कर सकते है | और अपने Product को खरीदने के लिए उत्साहित कर सकते है |
  3. Email Marketing से आप अपने Blog या Website पर बहुत अधिक मात्रा में Traffic, Visitor प्राप्त कर सकते है |
  4. आप अपने Blog या Website पर Subscribe Box या Subscribe Button जरूर लगाए | जिससे आपके User को आपके New Update के बारे में लगातार जानकारी मिलती रहे |


Blogger के लिए Free Email Marketing Site

जैसाकि आप जानते ही होंगे कि वैसे तो Email Marketing के लिए Google Company पर बहुत सी Sites है |  लेकिन ये सभी Site Paid Service में है | यदि आप कोई Business चलना चाहते है, या कोई Business चला रहे है | तो आपके लिए बहतर होगा, कि आप Paid Service का ही Use करें | Blogger के लिए ये Service Free है | लेकिन इसमें भी Blogger को कुछ ज्यादा Feature Use करने के लिए नहीं दिए जाते है | इस लिए वो उन सभी Feature को Use नहीं कर पाएंगे |

Mailchimpएक Professional Tools वाला Marketing Site है | लेकिन इसके Free में Use करने की Limitation है | आप इसे केवल Subscribe करने के लिए Normally Use में ला सकते है |

Feedburner- Google की Service है | जोकि बिलकुल Free है | और Feedburner Subscribe Box के लिए सबसे Best Service है |

मैं आशा करता हूँ कि ये Post आपको पसंद आया होगा | और यदि पसंद आया हो, तो इसे अपने Friends के साथ Share जरूर करे | और यदि आपको इस Post से Related कोई भी Question पूछना हो तो Comment box में Comment करके पूछ सकते हैं | और आपका हमारी इस Post पर आने के लिए धन्यवाद…….

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages