Email Marketing क्या है in hindi
आज में आप लोगो को इस Post के माध्यम से Email Marketing के बारे में बताने जा रहा हूँ | कि Email आखिर ये Email Marketing क्या है | और इसकी आपको क्या जरूरत है | और इससे आपको क्या फायदा मिल सकता है ?यदि आप New Blogger है, और आप कोई नया Business Online Start करना चाहते है | तो Email Marketing के द्वारा आपको बहुत ज्यादा फायदा मिल सकता है | क्योकि Email Marketing एक Online / Digital Marketing है | और Email Marketing का वास्तविक मतलब Email का प्रयोग करके अपने Product या Service की Direct Marketing करना या उसे Direct ही Market में Show करना होता है |
What is Email Marketing. (Email Marketing क्या है ?)
Email Marketing एक ऐसा साधन है | जिसके द्वारा हम अपने किसी भी Product या Service की जानकारी को Email के माध्यम से लोगो तक पहुंचाया जाता है | क्योकि Email Marketing Digital Marketing दूसरा रूप है |
उदाहरण- मान लीजिये आपके पास Hosting Company है | तो ऐसे में आपके पास बहुत से Customer की Email Address भी होंगे | और ऐसे में आप अपने Customer को Hosting के बारे में कोई New Offer Update देना चाहते है | या आपकी Company में कोई New Feature Add हुई है तो आपने अपने सभी Customer को एक साथ Email Send कर देते है |तो इसी प्रकार की प्रक्रिया को Email Marketing कहते है | क्योकि इसमें आपको ज्यादा परेशानी का सामना भी नहीं करना पढ़ता है | क्योकि आपके एक Click करने से आपके सभी Customer को आपके New Update के बारे में पता चल जाता है | और आपको उस Email से Traffic भी मिल जाती है | ठीक इसी प्रकार सभी Online Shopping Company भी अपनी Marketing करती है |
मान लीजिये कि आप एक Blogger, या Youtuber हैं | तो अापने बहुत से Blog / Website में देखा होगा | कि आपको वहा पर अपना Email address भरने के लिए या Subscribe Button और Well Icon को दबाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है | या फिर आप किसी भी Website को देख लीजिये | उसके Side बार में Email Address भरने के लिए या तो Subscribe Box या Button होता है | और इस Subscribe box या Button का फायदा तब होता है |
जब आप अपनी Website पर कोई New Post डालते है | अब मान लीजिये किसी व्यक्ति आपकी Site पर Subscribe Box में अपना Email Address डाल रखा है | या आपके Subscribe Button को जिस किसी ने भी Join कर रखा है | तो उस व्यक्ती के पास हमारी New Post की Notification Automatic Email द्वारा पहुंच जाएगी |
जैसाकि आप जानते ही होंगे कि ये सभी काम हम और आप स्वयंम तो नहीं करते है | क्योकि जिस Email Marketing Tools का उपयोग आप कर रहे है | वो Email Marketing Tool ये सभी काम Automatic कर देता है | इस वजह से इस काम में Blogger और Youtuber को बहुत मदद मिलती है | क्योकि कम से कम समय में आपके New Post की जानकारी आपके Visitor को मिलती रहती है |
Email Marketing का उपयोग ऐसे बहुत से कामो के लिए किया जाता है | जैसेकि किसी Site Facebook, Twitter, Google, Google+,Quora आदि Notification के New Update या Login, Like, Comment, Share, Tag, Follow आदि| Notification की जानकारी आपके पास Email के माध्यम से पहुंच जाती है |
Email Marketing की Best Tips
- Email Marketing के द्वारा आप अपने Business के Service Product की जानकारी को बढ़ावा दे सकते है, या अपने Business का Promotion कर सकते है |
- Email Marketing के द्वारा आप अपने User से Direct Email द्वारा बात कर सकते है | और अपने Product को खरीदने के लिए उत्साहित कर सकते है |
- Email Marketing से आप अपने Blog या Website पर बहुत अधिक मात्रा में Traffic, Visitor प्राप्त कर सकते है |
- आप अपने Blog या Website पर Subscribe Box या Subscribe Button जरूर लगाए | जिससे आपके User को आपके New Update के बारे में लगातार जानकारी मिलती रहे |
Blogger के लिए Free Email Marketing Site
जैसाकि आप जानते ही होंगे कि वैसे तो Email Marketing के लिए Google Company पर बहुत सी Sites है | लेकिन ये सभी Site Paid Service में है | यदि आप कोई Business चलना चाहते है, या कोई Business चला रहे है | तो आपके लिए बहतर होगा, कि आप Paid Service का ही Use करें | Blogger के लिए ये Service Free है | लेकिन इसमें भी Blogger को कुछ ज्यादा Feature Use करने के लिए नहीं दिए जाते है | इस लिए वो उन सभी Feature को Use नहीं कर पाएंगे |
Mailchimp- एक Professional Tools वाला Marketing Site है | लेकिन इसके Free में Use करने की Limitation है | आप इसे केवल Subscribe करने के लिए Normally Use में ला सकते है |
Feedburner- Google की Service है | जोकि बिलकुल Free है | और Feedburner Subscribe Box के लिए सबसे Best Service है |
मैं आशा करता हूँ कि ये Post आपको पसंद आया होगा | और यदि पसंद आया हो, तो इसे अपने Friends के साथ Share जरूर करे | और यदि आपको इस Post से Related कोई भी Question पूछना हो तो Comment box में Comment करके पूछ सकते हैं | और आपका हमारी इस Post पर आने के लिए धन्यवाद…….
No comments:
Post a Comment