Jio phone me call recording kaise kare in Hindi
Jio phone me call recording kaise kare in Hindi |
Jio phone me call recording kaise kare in Hindi- जब भी आपके मोबाइल पर कोई कॉल आए या आप किसी को भी कॉल करें तो वह कॉल अपने आप रिकोर्ड हो जाए, ताकि आप बाद में भी उस कॉल को कभी भी सुन सकें और सहेज कर भी रख सकें
फोन कॉल रेकॉर्ड करने की जोरूरत क्यू पड़ता हे इसको अलग से बताने की की जोरूरत नही. आपको तो मालूम ही हे हुमारे आस-पास ऐसे लोगो की की कमी नही हे जो ह्यूम फोन करके गली गालोज कर सकता हे, फोन पर धमकी दे सकता हे. आपके कॉल रिकोर्ड होने के बाद ये कॉल आपके मोबाइल में एक ऑडीओ फ़ाइल के रूप में सेव हो जाएँगे, जिनको प्ले करके आप अपनी किसी भी कॉल की रिकॉर्डिंग को बाद में सुन और सहेज सकते है।
Also Read : Top 8 New Bloggers Blogging Tips in Hindi
Jio phone me call recording
Call Recorder ko Kaise Download Kare यह भी आप इस post के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल simple भाषा में समझाएँगे . वेसे तो call recording करने के बहुत से तरीक़े ओर बहुत से Call Record Karne Wala Apps आपको internet पर मिल जयिंगे। लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको कुछ Real methods & apps के बारे में बताऊँगा,
आजकल मोबाइल में ऐसे भी Features होते है जिससे हम Phone पर बात करते समय Call Record कर सकते है। मतलब हमने सामने वाले व्यक्ति से क्या बात की यह हम Record कर सकते है। और बाद में इस Recording को सुन भी सकते है। उसके बारे में मैंने पहेले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से फ़्री में किसी भी android या jio mobile phone me call recording kaise kare? video call record kaise kare? call recording kaise band kare? or calls record karne ka tarika kya hota he?
Jio phone me call record kare
1.आप जिस apps से फोन call करते हो उस अप को ओपन करके ⋮ (3 dots) वाला ऑप्षन पर click करे.क्लिक-मोरे-ऑप्षन
2.settings पर click करे.कॉल-सेट्टिंग्स-ऑप्षन open hoga.
3.अब आपको जनरल सेट्टिंग्स पर जाना होगा.जनरल-सेक्षन(Section General)
4.जनरल सेट्टिंग्स(settings) के पेज पर ऑटो कॉल रेकॉर्डिंग का ऑप्षन हे उसको ☑ सेलेक्ट कर्दे.सेलेक्ट-तो-ऑटो-कॉल-रेकॉर्डिंग.
Also Read : Email Marketing क्या है in hindi
Automatic call Recordings in Phones
Automatic call recording ke liye app sirf konse bhi apps ko download karake ap .call recording kar sake he easily.
1.konsa bhi appliction download karne ke bad app sirf ise open karde.
2.fir aap ko call recording karna shuru hogaya ga.
1.AUTOMATIC CALL RECORDER app
यह एप आपकी सभी कॉल को अपने आप रेकोर्ड कर लेता है, उसके बाद आप अपने पिछली कॉल की रिकॉर्डिंग की सूची में जाकर सभी रिकॉर्डिंग सुन सकते है और फ़ाइल को सहेज और शेयर भी कर सकते है।
इस एप के साथ आप अपनी रिकोर्ड किए गए कॉल के साथ नोट भी लिख सकते है और इनको अपने Google Drive और Dropbox अकाउंट के साथ sync भी कर सकते है।
यहाँ कॉल रेकोर्ड करने के लिए आपके पास 3 सेट्टिंग उपलब्ध रहती है:
1.सभी कॉल रेकोर्ड करें
2. सिर्फ़ चुने हुए नम्बर से आयी कॉल रेकोर्ड करें
3. चुने हुए नम्बरों के अलावा सभी अन्य नम्बर से आयी कॉल रेकोर्ड करें।
2. CALL RECORDER – ACR App
ये भी एक फ़्री कॉल रिकॉर्डिंग एप है, जिसमें ऑटमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग के साथ बहुत से बेहतरीन फ़ीचर है, जैसे सर्च, ग्रूप, ऑटो ईमेल, ऑटो डिलीट, मार्क एज इम्पोर्टेंट, रिकॉर्डिंग पर पासवर्ड लगाना .
ऑटोमॅटिक कॉल रेकॉर्डर डाउनलोड
1. अप डाउनलोड होने के बाद इनस्टॉल करके ओपन करे.
2.ओपन करने के बाद प्राइवसी पॉलिसी आंड ट्रांस & कंडीशन्स के पेज आएगा. यहा ☑ सेलेक्ट करके कंटिन्यू करदो.कॉल-रेकॉर्डर-ट्रांस-कंडीशन
3.इसके बाद ये ऑटोमॅटिकली ओं हो जाएगा और आपके फोन के आउटगोयिंग और इनकमिंग सारे कॉल यहा रेकॉर्ड होता रहगा.कॉल-रेकॉर्डर
To aapko ye Jio phone me call recording kaise kare in Hindi post jarur pasand aai hogi, agar aapko ye post pasand aaye to apne dosto ke sath jarur share kare.
No comments:
Post a Comment